Being aware during lockdown and Eat Healthy food (Lockdown Updates)
- डायटीशियन डॉ सारिका श्रीवास्तव ने लोकल 18 को बताया कि भारत में न्यूट्रिशन मंथ सितंबर के महीने में मनाया जाता है, इसका उद्देश्य है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा न्यूट्रिशन के बारे में अवेयर करना है
- पटना:- पटना में लहसुन की एक खास किस्म 2400 रुपये प्रति किलो बिक रही है और लोग इसे मसाले के तौर पर नहीं, बल्कि दवाई की तरह खा रहे हैं. यह कोई आम लहसुन नहीं है, बल्कि कश्मीर की वादियों से आने वाला ‘कश्मीरी लहसुन’ है, जिसे स्थानीय भाषा में ‘पोटिया सिंगल जावा’ कहा जाता है. इसकी कीमत सुनकर हो सकता है कि आपके होश उड़ जाएं, लेकिन […]
- Health Benefits of Mushrooms: मशरूम बेहद पावरफुल सब्जी है और इसका सेवन करने से शरीर को फौलाद सा मजबूत बनाया जा सकता है. हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए मशरूम रामबाण साबित हो सकता है.
- समस्तीपुर:- सतावर एक औषधीय पौधा है, जो भारतीय पारंपरिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. यह पौधा बेलनाकार और लकड़ी जैसा कन्द (रूट) बनाता है, जो जड़ों के समूह से निकलता है. इसे कहीं भी उगाया जा सकता है. हालांकि समस्तीपुर जिले के किसान इसे उगाने में रुचि रखते हैं.
- Testosterone Levels: टेस्टोस्टेरोन हार्मोन मुख्य रूप से पुरुषों में उत्पन्न होता है. यह हार्मोन मसल्स, बोन्स की मजबूती और सेक्सुअल हेल्थ के लिए जरूरी माना जाता है. इसकी कमी से उनके यौन और सामान्य स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि कुछ चीजों के सेवन से बचें-
- Rare Disease Rs 8.5 Crore Injection: जयपुर के नन्हें अर्जुन जांगिड़ की जान बचाने के लिए जोल्गेन्स्मा नाम की दवा की जरूरत थी. लेकिन इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि अर्जुन के मां-बाप को क्राउडफंडिंग का सहारा लेना पड़ा. उन्होंने इस तरह इलाज के लिए 8.5 करोड़ रुपये जुटाए.
- Passion Fruit Benefits: कुछ फल बहुत फायदेमंद होते हैं. डायबिटीज, लिवर और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों से भी यह फल छुटकारा दिलाता है.