
IG NSS राष्ट्रीय पुरस्कार

भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी (महामहिम पूर्व राष्ट्रपति) जी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं... मेरा सौभाग्य है कि बीते स्वर्णिम पलों में आपके कर कमलों से मुझे IG NSS राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
भारत रत्न सम्मान भारत मे दिए जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं। इस सम्मान की शुरूआत 2 जनवरी, 1954 को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजेंद्र प्रसाद द्वारा की गई। यह सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण राष्ट्रीय सेवा के लिए दिया जाता हैं। इन सेवाओं में कला, साहित्य, विज्ञान, लोकसेवा और खेल शामिल हैं। खेल को इन सेवाओं में बाद में शामिल किया गया।
लोककला के क्षेत्र में योगदान हेतु सम्मान
IBC24 के युवा ओजस्वी NEWS Anchors पुनीत पाठक sir, राहुल sir , श्रवण Sir व गजेंद्र sir की गरिमामय उपस्थित में IBC24 द्वारा लोककला के क्षेत्र में योगदान हेतु सम्मान...
Thanks to my Team -KOK CREATION RAJNANDGAON
जबर हरेली कार्यक्रम

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ...के जबर हरेली कार्यक्रम (21जुलाई) के स्वर्णिम सम्मान के पल ...
जात पात के करो बिदाई, छत्तीसगढ़िया भाई-भाई
सर्व यादव समाज राजनांदगांव के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में माननीय महापौर श्री मधुसूदन यादव द्वारा सम्मान... (जन्माष्टमी पर्व)

सुप्रसिद्ध लोकगायक श्री कुलेश्वर ताम्रकार जी के हाथों सम्मान व आशीर्वाद
नान्हेपन ले जेन छत्तीसगढ़ महतारी के हीरा ल सुनके सीखेंन..बाढ़ेन ..हिरदय जुड़ागे सउहत संगत मेरे जीवन के अनमोल क्षणों में से एक क्षण ....सुप्रसिद्ध लोकगायक श्री कुलेश्वर ताम्रकार जी के हाथों सम्मान व आशीर्वाद प्राप्ति...
Halbi Song with full meaning
आप सबके अनुरोध पर हमारे हल्बी गीत का हिंदी अर्थ
झुमुक झुमुक बाजली पयडी़ पाँय ने तुचो काय-2
काय साँगेदे रानी जिव करली साँय साँय
मोहा मँद के पिवलो माहा लागली झाँय झाँय-2
काय साँगेदे..........
हिन्दी में अर्थ- जब तेरे पाँव में छम-छम पायल बजती है तो क्या बताऊँ मेरी साँसें तेज हो जाती है | महुआ का नशा जैसे चढ़ता है, ठीक वैसे ही लगता है |
1.रानी मोचो बस्तरीन रूप सुँदर लागे
दकुन तुके बैहालें मया तुचो काजे |
लुस लुसा केरा खम्ब असन अँग तुचो
आया किरिया रानी ये मोहली मनके मोचो 2
दखले तुके कितरोय मन नी अघाय
रानी तुके फेर फेर दखुक मके भाय
हिन्दी में अर्थ- रानी मेरी बस्तर की तेरा रूप बहुत सूँदर लगता है ,तुम्हारा प्रेम पाने के लिए मैं पागल सा हो गया हूँ |
तुम बहुत कोमल हो है | कसम से इन सब बातों ने ,मेरा मन मोह लिया है | तुम्हें जितना भी देखूँ मन भरता ही नहीं है | तुम्हें बार बार देखने का मन करता है |
2.लाल लुगा अटयाऊन मुँडे टुकना बहुन
काय रसिया हिंडिस तुय कनिया लचकाऊन
अचरा तुय खोचियाऊन जुडा़ गठयाऊन
मनके तुय निलिस रोसो काजर अँजयाऊन 2
मन चो कलप डाह के मँय कसन मँढाँयँ
बिन दियारी फटाका फुटली ढाँय ढाँय
हिन्दी में अर्थ- लाल साडी़ पहन कर सिर में टोकरी
रखकर तेरा कमर लचका कर चलना सुंदर लगता है |
साडी़ का पल्लू कमर में खोंच के जुडा़ बाँध के आँखों में काजर लगाके मेरे मन को तुमने अपना बना लिया है |
मन की तड़प को मैं कैसे रोकूं ये तो बिना दिवाली के ही पटाख़े की तरह फूट रहा है |
3.बाँहा ने तुचो बाँहटा रोसो मनके नीली मोचो
काय सुँदर फबुन गेली नाक ने फुल्ली तुचो
रूपया ऐंठी लुड़की माला पिंदलो सिंगार तुचो
डाँहका मोचो डोले बाली दकुन गोदना तुचो 2
तुचो असन रूप सुँदरी कहाँ पाऊं आँयं
रानी तुके राखलो बिगर छाँडूं नुहाँयं
हिन्दी में अर्थ- बाँहों में तेरा बाँहटा (आभूषण) रानी मेरे मन को तेरी ओर खींच लेता है | तेरा पहना हुआ नाक का फुल्ली रूपया ऐंठी लुड़की माला ( गले का आभूषण) तुम्हें कितना सूँदर जँचता है | तेरे शरीर का गोदना देखकर मेरे कदम अपने आप बहकने लगते हैं |तेरे जैसे रुप की मलिका मुझे कहाँ मिलेगी | रानी मैं तुम्हें अपनाए बगैर नहीं छोड़ने वाला |
SINGER - Kantikartik Yadav
Lyrics - Omprakash Pandey
Music - OP Dewangan
Creative Head - Kedar Yadav
Mentor - Vinod Kashyap Sir & Gurudev Mouni Lala ji
KOK CREATION RAJNANDGAON



श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन भिलाई के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम अरसनारा (धमधा रोड) दुर्ग में किया गया है, जिसके बौध्दिक परिचर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार युवाओं के मध्य रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । इस दौरान छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को सहेजने की बात मैंने युवा स्वयंसेवकों से की ।
इस हेतु NSS इकाई व स्वयंसेविका आकांक्षा मिश्रा को सादर आभार

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसीका दर्द मिल सके तो ले उधार
किसीके वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है
किसी की ...
